देहरादून। देहरादून की डोईवाला और विकासनगर पुलिस ने दो बड़ी चोरियों का खुलासा किया है. डोईवाला पुलिस ने फैक्ट्री में हुई 30 लाख के सामान की चोरी और विकासनगर पुलिस ने 6 लाख रुपए की ज्वेलरी की चोरी का खुलासा किया है. दोनों चोरी के खुलासे में पुलिस ने चार चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। डोईवाला पुलिस के मुताबिक, 11 दिसंबर को शिवशंकर निवासी सुंदरवाला देहरादून ने थाना डोईवाला को शिकायत दर्ज कराई कि उनकी फैक्ट्री हिमालयन पावर मशीन में अज्ञात चोरों द्वारा फैक्ट्री की खिड़की का ग्रिल तोड़ अंदर घुसकर काफी मात्रा में पोर्टेबल जनरेटर बनाने में इस्तेमाल होने वाले इंपोर्टेड व कीमती कॉपर के पार्ट, अल्टरनेटर, स्टार्ट स्विच, इग्निशन चार्जिंग कॉइल मैग्नेट रोटर और एलुमिनियम पार्ट जिसकी कुल कीमत करीब 30 लाख रुपए है, चोरी कर लिए गए. शिकायत के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर धारा-305 (ए)331(4) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

बाइट- अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here