देहरादून।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुधारते हुए नए साल में काफी सकारात्मक पहल की है। आमतौर पर भारी तादात में सैलानी नए साल को मनाने के लिए मसूरी और चकराता की ओर रुक करते हैं। ऐसे में राजधानी देहरादून में आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए काफी सकारात्मक पहल की, जिसका परिणाम रहा की नव वर्ष मनाने के लिए पहुंचे सैलानियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई और ना ही सैलानियों की वजह से आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए पहले से रणनीति बनाई थी और वह रणनीति पूरी तरह से कामयाब हुई। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होना अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है और यही वजह है कि लोग पुलिस की तारीफ भी कर रहे हैं।
प्रमोद कुमार, एसपी सिटी, देहरादून