नई दिल्ली। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 3 जनवरी 2025 से सिडनी में खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को करारा झटका लगा है। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने यह बताया कि आकाशदीप चोटिल हैं और कमर में दर्द की समस्या से पीड़ित हैं। 

इस वजह से वह पांचवें टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11 से बाहर हो गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आकाशदीप के बाहर होने के बाद भारतीय टीम शायद हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा के साथ आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतर सकती है, क्योंकि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड आमतौर पर स्पिन गेंदबाज के लिए मददगार रहता है, इसलिए भारत 2 स्पिनरों के साथ उतर सकता है।।

 Akash Deep इंजरी के चलते सिडनी टेस्ट मैच से हुए बाहर

दरअसल, आकाशदीप ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दो मैचों में (ब्रिस्बेन और मेलबर्न)में 5 विकेट झटके।वह ज्यादा विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे। वहीं, उनकी गेंदबाजी में काफी कैच ड्रॉप भी हुए। इस बीच पांचवें टेस्ट मैच में उनके इंजरी के चलते टीम से बाहर होने से भारत को झटका लगा हैं। कोच गौतम गंभीर ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये खुलासा किया हैं। गंभीर ने कहा कि आकाशदीप बैक इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं।गंभीर ने इस दौरन ये भी कहा कि पिच को देखते हुए प्लेइंग-11 तय की जाएगी। 

 ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 से बाहर हुए मिचेल मार्श

 

बता दें कि 33 साल के मार्श ने चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में केवल 73 रन बनाए और कमिंस ने इसे ही उन्हें टीम से बाहर किए जाने का कारण बताया। उन्होंने अब तक सीरीज में केवल 33 ओवर फेंके हैं और केवल तीन विकेट लिए हैं। कमिंस ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी टीम में एक बदलाव हुआ है। ब्यू वेबस्टर मिच मार्श की जगह आए हैं। मिच को पता है कि उन्होंने पर्याप्त रन नहीं बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here