देहरादून।
देश में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस) की एंट्री होने के बाद अब स्वास्थ्य महकमा सजग हो गया है। वायरस का संक्रमण न फैले इसके लिए अस्पतालों में तैयारी की जा रही है। वहीं उत्तराखंड में भी इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इसी क्रम में राजधानी देहरादून के सीएमओ डॉ संजय जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उत्तराखंड में इसका कोई केस अब तक नहीं आया है, बावजूद इसके एहतियातन तैयारी की गई है। जिसके चलते सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने और उचित बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ में उन्होंने लोगों से भी अपील कर कहा है कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों से बचे रहें। इसके साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने यह भी कहा कि इस वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि यह सामान्य उपचार से भी ठीक हो सकता है, बस कुछ जरूरी सावधानियां अवश्य बरतें।
डॉ. संजय जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून