देहरादून।
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए की कार्यवाही लगातार जारी है-एमडीडीए उपाध्यक्ष
अभी तक 25 बीघा अवैध प्लॉटिंग की गई ध्वस्त-एमडीडीए उपाध्यक्ष
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 25 बीघा भूमि पर की गई प्लाटिंग पर जेसीबी चला दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही लगातार जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक शासन-प्रशासन अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर बुलडोजर से उन जगहों को ध्वस्त किया जा रहा है। वहीं राजधानी देहरादून में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा भी अवैध प्लॉटिंग पर कार्यवाही लगातार जारी है। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि कल ही हमने 25 बीघा की अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की है और साथ ही साथ जगह-जगह होर्डिंग और बैनर भी लगाए हैं कि अवैध प्लॉटिंग ना करे और ना खरीदें। वही सोशल मीडिया के माध्यम से भी कृषि भूमि को बेचा जा रहा है, जिसके लिए एक आईटी सेल की टीम बनाई है। जिसके द्वारा भी जांच कर कार्यवाही की जा रही हैं।
बाइट- बंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष, एमडीडीए