देहरादून।
राज्य में चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। ऐसे में यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसे लेकर लोक निर्माण विभाग व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा है। लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि चारधाम यात्रा के प्रमुख यात्रा मार्गों को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को भी एक समीक्षा बैठक बुलाई गई है। उनके मुताबिक यात्रा शुरू होने से पहले सड़क से जुड़े सभी इंतजाम पूरे कर लिए जाएंगे।
पंकज पांडेय, सचिव, लोक निर्माण विभाग, उत्तराखंड