ऊधमसिंहनगर।

ऊधमसिंहनगर में काशीपुर पुलिस और गौ-तस्करों के बीच बीती रात मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल गौ-तस्करों की पहचान इब्राहिम और आरिफ के रूप में हुई। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा बॉर्डर इलाके के रहने वाले। गौ-तस्करों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना की गंभीरता को देखते हुए SSP मणिकांत मिश्रा अस्पताल पहुंचे। बता दें देर रात गौ-तस्करों ने चेकिंग के दौरान पुलिस पर्व फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में तस्करों के पैर में गोली लग गई। पुलिस के अनुसार दोनों शातिरों के खिलाफ पूर्व में भी मुक़दमे दर्ज हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से मामले कीजानकारी ली. आरोपी गौ-तस्करों के पास से पुलिस ने 2 अवैध असलाह और 1 गौ-वंश को मुक्त कराया है। जबकि दो अन्य फरार तस्कर इकबाल और अफजाल की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here