Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड उत्तराखंड में अब वरिष्ठ अधिकारी भी साइबर ठगी के निशाने पर, शासन...

उत्तराखंड में अब वरिष्ठ अधिकारी भी साइबर ठगी के निशाने पर, शासन ने लिया ये फैसला

0

देहरादून।

देशभर के साथ साथ उत्तराखंड में भी साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पलक झपकते ही यह साइबर अपराधी न केवल फाइनेंशियली चपत लगा रहे हैं. बल्कि, व्यक्तिगत छवि को भी धूमिल करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. उत्तराखंड जैसे छोटे से राज्य में भी आए दिन साइबर अपराधों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हैरानी की बात ये है कि आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े अधिकारियों को निशाना बना रहे हैं.शासन में बैठकर सरकार की प्रशासनिक कार्यप्रणाली चलाने वाले बड़े-बड़े अधिकारियों से लेकर जिले में बैठे अधिकारी तक इनके निशाने पर हैं. कभी सोशल मीडिया की गलत आईडी बनाकर तो कभी व्हाट्सएप्प नंबर पर अधिकारी की फोटो लगाकर पैसे मांगने की घटनाएं रोजाना आम होती जा रही है. अब उत्तराखंड शासन ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए सख्ती से निपटने का मन बना लिया है.

प्रमुख सचिव के नाम से दूसरी बार हुआ ठगी का प्रयास:- ताजा मामला उत्तराखंड शासन में वरिष्ठ अधिकारी और प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से जुड़ा हुआ है. जहां शातिरों ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के नाम से एक व्हाट्सएप आईडी बनाई, फिर उसमें मीनाक्षी सुंदरम की फोटो लगाई. इसके बाद शुरू किया पैसे मांगने का सिलसिला. शातिर ने अन्य जगहों पर भी उनकी फोटो का इस्तेमाल करके पैसे मांगने का प्रयास किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here