Home उत्तराखंड उत्तरांचल प्रेस क्लब भवन निर्माण जल्द पूरा होगा, प्रशासन ने दिखाई गंभीरता

उत्तरांचल प्रेस क्लब भवन निर्माण जल्द पूरा होगा, प्रशासन ने दिखाई गंभीरता

0

देहरादून: उत्तरांचल प्रेस क्लब के नए भवन निर्माण को जल्द पूरा कराने के लिए प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी से शनिवार को भेंट कर इस आश्वासन दिया।

भेंट के दौरान तिवारी ने कार्यकारिणी को चुनाव जीतने की बधाई दी और पत्रकारों की समस्याओं को समय पर हल करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब भवन का निर्माण काम प्रगति पर है और इसे जल्द पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

अध्यक्ष अजय राणा और अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं को रखा, जिस पर सूचना महानिदेशक ने स्पष्ट किया कि सभी मुद्दों का समयबद्ध समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया कर्मियों के हित में विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है और प्रशासन सभी स्तर पर सहयोग देगा।

भेंट में उत्तरांचल प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेंद्र नेगी, महामंत्री योगेश सेमवाल, संयुक्त मंत्री शिवेश शर्मा और मीना नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष डंगवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!