Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड 8 और 9 अप्रैल को गुजरात में होगी अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति...

8 और 9 अप्रैल को गुजरात में होगी अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति सदस्यों की बैठक

0

देहरादून।

दिनांक 8 और 9 अप्रैल को गुजरात में होगी अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति सदस्यों की बैठक

अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक व अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति सदस्यों की बैठक आगामी 8 व 9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित की जा रही है जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे।

जिसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि यह बैठकें अहमदाबाद के साबरमती तट आश्रम रोड में आयोजित की जा रही। महात्मा गांधी जी की कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनकी अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बेलगांव में कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुरूप उसकी निरंतरता में आयोजित की जा रही हैं। सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि उत्तराखंड से चालीस नेता जो एआईसीसी के सदस्य हैं वे इस बैठक के लिए आमंत्रित किए गए हैं।

सूर्यकांत धस्माना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कांग्रेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here