देहरादून।

उत्तराखंड में आयोजित हो रहे 38वें नेशनल गेम्स में सोमवार दस फरवरी को एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं हुई. तीन हजार मीटर की स्टीपलचेज दौड़ में उत्तराखंड की खिलाड़ी अंकिता ध्यानी ने गोल्ड मेडल जीता है. उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने खुद अंकिता ध्यानी को अपने हाथों से मेडल पहराया. इस मौके पर अंकिता ने कहा कि इस नेशनल गेम्स के लिए उन्होंने इंटरनेशनल मैच से ज्यादा मेहनत की थी. क्योंकि यह प्रदर्शन उनके अपने राज्य के लिए था।तीन हजार मीटर की स्टीपलचेज दौड़ को अंकिता ध्यानी ने 9:53.63 मिनट में पूरा किया। पहले नंबर पर जहां अंकिता ध्यानी रही तो वहीं दूसरे नंबर मध्य प्रदेश की मंजू यादव रही. मंजू यादव ने 10:15.70 मिनट में तीन हजार मीटर की स्टीपलचेज दौड़ को पूरा कर सिल्वर मेडल जीता. इन दोनों के अलावा उत्तर प्रदेश की रेबी पाल ने 10:37.15 मिनट ने इस रेस को पूरा कर ब्रॉन्च जीता।

उत्तराखंड की झोली में गोल्ड

तीन हजार मीटर की स्टीपलचेज दौड़ में गोल्ड मेडल जीतने वाली अंकिता ध्यानी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. अंकिता ध्यानी ने कहा कि आज खुशी के साथ खुद पर बहुत गर्व भी महसूस कर रही है. क्योंकि ये गोल्ड मेडल उन्होंने अपनी देवभूमि के होम ग्राउंड पर उत्तराखंड के लिए जीता है। बता दें कि अंकिता ध्यानी 3000 मीटर की स्टीपलचेज दौड़ के अलावा 10000 मीटर की रेस में भी प्रतिभाग किया था, जिसमें उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। वहीं पांच हजार मीटर की रेस में अंकिता ध्यानी प्रतिभाग करेंगी। हालांकि तीन हजार मीटर की स्टीपलचेज दौड़ अंकिता ध्यानी की मुख्य प्रतियोगिता थी। 3000 मीटर की स्टीपलचेज दौड़ में गोल्ड मेडल जीतने वाली अंकिता ध्यानी को खेल मंत्री रेखा आर्य ने खुद गोल्ड पहनाया है। इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने उत्तराखंड के तमाम खिलाड़ियों को बधाई दी। रेखा आर्य ने कहा कि जितनी खुशी उन्हें इस आयोजन को उत्तराखंड में करने से हो रही है, उससे कई ज्यादा खुशी उन्हें उत्तराखंड में एथलीटों के प्रदर्शन से हो रही है। उन्होंने उत्तराखंड के खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन का श्रेय राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिया. खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उत्तराखंड के पास हुनर की कमी नहीं है. जैसे ही सरकार ने खिलाड़ियों को सुविधा दी, उन्होंने खुद को साबित किया।

रेखा आर्य, खेल मंत्री, उत्तराखंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here