उत्तराखंड।
चारधाम यात्रा में केदारनाथ धाम की तर्ज पर पहली बार यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है। यमुनोत्री धाम के पास हेलीपैड तैयार हो चुका है और ट्रायल में दो बार सफल लैंडिंग भी हो चुकी है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने हेली सेवा शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चारधाम यात्रा में अभी केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा संचालित है। इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट से केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए चार्टर्ड हेलीकॉप्टर सेवा की सुविधा है। यमुनोत्री धाम के लिए अभी हेलीकॉप्टर सेवा नहीं है।
यात्रियों को पांच से छह किलोमीटर की चढ़ाई चढ़कर यमुनोत्री धाम पहुंचना पड़ता है- पैदल चलने में असमर्थ तीर्थयात्री घोड़े, खच्चर और पालकी से यात्रा करते हैं। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पहली बार हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। अगर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने में सफल हो जाता है तो बुजुर्ग यात्री हेलीकॉप्टर से यात्रा कर सकेंगे। आपको बता दें कि शुरुआत में 50 साल से अधिक उम्र के तीर्थयात्रियों को हेलीकॉप्टर सेवा देने पर विचार किया जा रहा है।