हरिद्वार।

नगर निगम हरिद्वार की सीट पर जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियां जनता को लुभा रही हैं। इसी क्रम में बीजेपी ने नगर निगम हरिद्वार के लिए लोगों के सुझाव इकट्ठा कर संकल्प पत्र जारी किया है।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक समेत तमाम भाजपा नेताओं ने हरिद्वार नगर निगम के लिए अलग से तैयार किए गए संकल्प पत्र के बारे में जानकारी दी। भाजपा ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सुझाव पेटी लगाई थी, जिसमें लोगों के 11 हजार से ज्यादा सुझाव आए. भाजपा नेताओं के मुताबिक इन सुझावों के आधार पर एक संकल्प पत्र बनाया गया है, जिसमें शहर को सुंदर बनाने, सीसीटीवी कैमरों से लैस करने और सोलर सिटी बनाने समेत तमाम कई नई योजनाओं को शामिल किया गया है. नगर निगम के चुनाव में अगर भाजपा का बोर्ड बनता है, तो इन सभी सुझावों को लागू किया जाएगा।

वही मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक मदन कौशिक ने बताया कि हम हरिद्वार की जीवंत सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक धरोहर स्थलों को हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित करेंगे. हरिद्वार नगर और समीप के प्रमुख मंदिरों के मूल स्वरूप को संरक्षित रखते हुए, उन्हें विकसित किया जाएगा. पौराणिक एवं सांस्कृतिक केन्द्रों को शामिल करते हुए धरोहर यात्राओं का संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के साथ मिलकर हरिद्वार में मां गंगा संग्रहालय की स्थापना की जाएगी, जिसमें मां गंगा पर केंद्रित लाइट और साउंड शो का संचालन किया जाएगा. हरिद्वार के कचरा प्रबंधन सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए हम कचरा उठाने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ाएंगे, जिससे प्रत्येक घर से कचरा उठाना सुनिश्चित हो पाए और हम कचरे से बिजली बनाने के लिए वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट स्थापित करेंगे. नागरिकों की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए हम शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे। विधायक मदन कौशिक ने बताया कि हरिद्वार में जलभराव की समस्या को समाप्त करने के लिए शहरव्यापी ड्रेनेज आधुनिकीकरण परियोजना लागू करेंगे, जिसमें मानसून पूर्व गाद हटाना, रियल-टाइम मॉनिटरिंग और वर्षा जल संचयन शामिल होगा. साथ ही ज्वालापुर बाजार में जलभराव की समस्या को हल करने के लिए स्मार्ट ड्रेनेज सिस्टम स्थापित करेंगे. उन्होंने कहा कि हम नगर निगम को आधुनिक बनाकर डिजिटल एवं जनहित केन्द्रों में परिवर्तित करेंगे, इसके लिए निगम कनेक्ट लॉन्च करेंगे, जो एक इंटिग्रेटेड नगर सेवा मोबाइल ऐप होगा, जो टैक्स और बिल भुगतान, अप्रूवल शिकायत को निपटाने और नागरिकों द्वारा सुझाव देने को आसान बनाएगा।

बाइट- मदन कौशिक, हरिद्वार विधायक, भाजपा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here