देहरादून।
केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केद्रों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से जूते और अन्य जगहों पर छुपाई गई 17 इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुई। आरोपियों विरुद्ध कोतवाली पटेल नगर तथा डालनवाला में पंजीकृत किए गए 03 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गये हैं।एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हो बताया है कि हरियाणा निवासी दो मास्टर माइंड समेत कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा के यूवकों ने 70000 रुपए में डील की थी और ब्लूतूथ से नकल करने की बात कही थी।
अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून