टनकपुर, चंपावत।

सीएम धामी ने किया माँ पूर्णागिरि मेले का आज विधिवत शुभारम्भ

उत्तर भारत मे प्रसिद्ध चम्पावत जिले के माँ पूर्णागिरि मेले का आज विधिवत शुभारम्भ हो गया है । इस मेले का प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जिला पंचायत के कैम्प कार्यालय ठुलीगाड़ में किया गया । इस अवसर पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि पूर्णागिरि मेला वर्षभर चले इसके लिए प्रयास किये जा रहे है।

उन्होंने कहा उन मेला कुंभ मेले के बाद सबसे बड़ा मेला होने के कारण इसमे अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था आने वाला दशक उतराखण्ड का होगा उन्होंने चारधाम यात्रा की शीतकालीन यात्रा कर एक नया सन्देश दिया उन्होंने कहा कि मंदिर माला परियोजना के तहत सभी पौराणिक मंदिरों को जोड़ कर उनका पुनर्निर्माण व जीणोद्धार किया जा रहा है । इस अवसर पर उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक सर्किट का निर्माण किया जाएगा जो पूर्णागिरि मंदिर के साथ अन्य स्थानों के दर्शन भी कर पाएंगे ।

पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here