नई दिल्ली/देहरादून।
नई दिल्ली में केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री Bhupender Yadav BJP जी से भेंट कर राज्य हित में गौरीगंगा नदी पर प्रस्तावित 120MV की सिरकारी भ्योल रूपसियाबगड़ जलविद्युत परियोजना निर्माण के लिए पर्यावरण स्वीकृति एवं वन भूमि हस्तांतरण को स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।
माननीय केंद्रीय मंत्री जी से त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव मंदिर तक रोप वे निर्माण के लिए राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की आगामी बैठक में स्वीकृति प्रदान करने और चौरासी कुटिया (बीटल्स आश्रम) के पुनरुद्धार हेतु भी केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया।
माननीय केंद्रीय मंत्री जी से प्रदेश में वनाग्नि की घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए CAMPA (क्षतिपूरक वनीकरण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण) योजना के अंतर्गत 404 करोड़ रुपये की विशेष सहायता की भी मांग की।
आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हमारी सरकार इकोलॉजी और इकोनॉमी के समन्वय के साथ कार्य कर रही है। उक्त परियोजनाओं के निर्माण से प्रदेश की आधारभूत संरचनाएं सुदृढ़ होगी साथ ही आमजन को भी राहत मिलेगी। सभी परियोजनाओं पर सकारात्मक आश्वासन देने हेतु माननीय केंद्रीय मंत्री जी का हार्दिक आभार।