Home उत्तराखण्ड देहरादून नई दिल्ली में सीएम धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री...

नई दिल्ली में सीएम धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से की भेंट, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

0

नई दिल्ली/देहरादून

नई दिल्ली में आदरणीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री Nitin Gadkari जी से भेंट कर उत्तराखण्ड की महत्वपूर्ण सड़क एवं बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि के अंतर्गत अवशेष ₹367.69 करोड़ की प्रतिपूर्ति शीघ्र राज्य सरकार को किये जाने, प्रस्तावित ऋषिकेश बाईपास परियोजना को अनुमोदन प्रदान करने का अनुरोध किया। बिहारीगढ़ से रोशनाबाद तक के राज्य मार्ग एवं काठगोदाम से पंचेश्वर तक के मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित किये जाने एवं बिंदाल व रिस्पना नदियों के ऊपर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को एनएच-07 के लूप के रूप में स्वीकृत किए जाने का भी आग्रह किया।

मानसखण्ड परियोजना के अंतर्गत पौराणिक मंदिरों से जुड़ी 508 किमी लंबाई की 20 सड़कों के अपग्रेडेशन हेतु धनराशि स्वीकृत करने, एनएच-109 के पुनः संरेखण के बाद अतिरिक्त व्यय की पूर्ति हेतु अनुरोध किया। साथ ही एनएच-07 पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के साथ मेट्रो कॉरिडोर के लिए ₹110 करोड़ की अतिरिक्त सहायता दिए जाने सहित अन्य आवश्यक कार्यों हेतु स्वीकृति प्रदान किए जाने का भी आग्रह किया।

सभी परियोजाओं हेतु सकारात्मक आश्वासन देने हेतु माननीय केंद्रीय मंत्री जी का हार्दिक आभार !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here