Home उत्तराखंड हल्द्वानी: नितिन लोहनी हत्याकांड में पार्षद पिता और पुत्र गए जेल

हल्द्वानी: नितिन लोहनी हत्याकांड में पार्षद पिता और पुत्र गए जेल

0

हल्द्वानी : नितिन लोहनी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी भाजपा नेता एवं पार्षद अमित बिष्ट उर्फ़ चिंटू तथा उसके पुत्र जय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी अमित बिष्ट उर्फ़ चिंटू ने अपने घर के बाहर 23 वर्षीय युवक नितिन लोहनी की गोली मारकर हत्या की थी। वारदात के बाद मामले को गुमराह करने के उद्देश्य से आरोपी ने पुलिस को अपने ही घर में फायरिंग होने की झूठी सूचना दी और पूरे घटनाक्रम को साजिश के तहत अलग दिशा में मोड़ने का प्रयास किया।

जांच के दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो नाली बंदूक और एक पिस्टल बरामद की है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आरोपियों की भूमिका स्पष्ट होने के बाद गिरफ्तारी की गई।

घटना के बाद राजनीतिक स्तर पर भी कार्रवाई की गई है। भारतीय जनता पार्टी ने आरोपी पार्षद अमित बिष्ट उर्फ़ चिंटू को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!