संगरूर। खनौरी बॉर्डर पर 43 दिन से आमरण अनशन (Farmers Protest) पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल  की सोमवार मध्य रात्रि दौरान अचानक बल्ड प्रेशर लो होने की वजह से हालत बिगड़ गई। मौके पर तैनात डॉक्टरों की टीम ने उनको हाथों और पैरों की मालिश व मूवमेंट करनी शुरू कर दी। 

करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नॉर्मल हुई। बताया जा रहा है कि उनका बीपी 80/56 हो गया था जिसके नॉर्मल होने के बाद बीपी में कुछ बढ़ोत्तरी हुई। इस दौरान मौके पर मौजूद किसानों द्वारा सतनाम वाहेगुरु का जाप शुरू किया गया। 

ब्लड प्रेशर में जारी है उतार-चढ़ाव

जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बिगड़ने के बारे में डॉ. स्वैमान की टीम के लीडर डॉ. पेट प्रितपाल ने बताया कि किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत में शाम 7:00 बजे ही बिगड़नी शुरू हो गई थी। उसके बाद से अब तक लगातार ब्लड प्रेशर में उतार चढ़ाव जारी है।इस समय भी डॉक्टरों की टीम डल्लेवाल पर नजर बनाए हुए है। ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए कई बार उनके पैर ऊपर उठा दिए जाते हैं । इसके साथी उनके पैरों की लगातार मालिश की जा रही है।

 

सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने की थी मुलाकात

किसान नेता डल्लेवाल से बीते कल यानी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट हाई पावर कमेटी ने मुलाकात की। इस दौरान डल्लेवाल ने कहा कि यदि केंद्र सरकार किसानों की मांगें मान लें तो उन्हें किसी मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी, वह अपना अनशन तुरंत समाप्त कर देंगे। सेवानिवृत्त जस्टिस नवाब सिंह के नेतृत्व में हाई पावर कमेटी किसान नेता से मुलाकात करने खनौरी पहुंची थी। 

इस मुलाकात को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के मुद्दे पर सोमवार को होने वाली सुनवाई भी टाल दी थी। डल्लेवाल से मुलाकात के बाद जस्टिस नवाब सिंह ने बातचीत में बताया कि मुलाकात में कमेटी के सदस्यों ने डल्लेवाल को दसवें पातशाह गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here