Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड देहरादून : 1.50 करोड़ की धोखाधड़ी, चार नामजद

देहरादून : 1.50 करोड़ की धोखाधड़ी, चार नामजद

0

देहरादून

डोईवाला क्षेत्र में एक करोड़ पचास लाख रुपये की कथित धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली डोईवाला में लिखित शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।

शिकायतकर्ताओं अमित राणा (वार्ड-7 बडोवाला) और कृष्ण प्रसाद (वार्ड-9 कान्हरवाला) ने आरोप लगाया है कि विक्रम सिंह पंवार, उनकी पत्नी प्रभा देवी पंवार तथा उनके पुत्र दिनेश पंवार और राजेश पंवार निवासी आर्यनगर भानियावाला ने सुनियोजित साजिश के तहत उनसे 1.50 करोड़ रुपये की रकम हड़प ली।

पीड़ितों के अनुसार, रकम हाईवे से सटी भूमि खरीद के नाम पर ली गई थी। बीते 19 महीनों से आरोपी लगातार उन्हें आश्वासन देकर टालते रहे। आरोप यह भी है कि उनकी दी गई रकम का उपयोग विपक्षियों ने अलग-अलग जगह निवेश कर भारी मुनाफा कमाने में किया।

इससे परेशान होकर पीड़ितों ने पहले भी 22 जून 2024 और 25 अप्रैल 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को शिकायतें दी थीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ितों का कहना है कि इस धोखाधड़ी से वे और उनके परिवार गंभीर मानसिक और आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने पुलिस से तत्काल मुकदमा दर्ज कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने तथा उनकी मेहनत की पूंजी वापस दिलाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here