देहरादून।
घर की छत में पार्टी कर रहे थे दोस्त, मजाक में चली गोली, एक की मौत
दोस्त फरार, गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत तेलपुर चौक पर स्थित मेहुवाला में दोस्तो को शराब पार्टी दे रहे एक युवक ने मजाक में छेड़खानी करते हुए पिस्टल से गोली चला दी।गोली पास बैठे युवक के सीने में लग गई,जिससे उसकी मौत हो गई,जिसके बाद आरोपी युवक फरार हो गया।आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में गैर इरादातन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है।वही एसएसपी ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची,लेकिन तब तक अमन फरार हो चुका था और बाकी के दोस्तो को हिरासत में लिया गया है।साथ ही आरोपी अमन के खिलाफ गैर इरादातन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।
अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून