Home उत्तराखंड गृहमंत्री अमित शाह हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों का करेंगे समापन, सीएम...

गृहमंत्री अमित शाह हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों का करेंगे समापन, सीएम धामी ने निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा

0

हल्द्वानी।

38 वें राष्ट्रीय खेल का 14 फरवरी को समापन हो होना है. समापन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ सांस्कृतिक विभाग भी पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है. हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में समापन के मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होने हैं. इसको देखते हुए उत्तराखंड संस्कृत विभाग और जिला प्रशासन कई कार्यक्रम तैयार किए हैं।

आपको बता दें कि समापन समारोह के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडवीया, खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खड़से, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के अलावा भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पीटी उषा साहित्य कई वीआईपी मौजूद रहेंगे। वही कार्यक्रम की तैयारी को लेकर खेल सचिव अमित सिन्हा के अलावा अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने भी स्थल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने पुलिस फोर्स को भी ब्रीफ किया. साथ ही पुलिस के जवानों को सतर्क व अलर्ट रहने के निर्देश दिये। वही समापन के मौके के लिए भव्य मंच तैयार किया गया है. जहां बॉलीवुड के कलाकार सुखविंदर के अलावा उत्तराखंड के कई लोक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे. जिसमें कुमाऊं की जानी-मानी लोक नृत्यक श्वेता माहरा के साथ-साथ दिगारी ग्रुप कई कुमाऊंनी और पहाड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर आज स्टेडियम में रिहर्सल का आयोजन किया गया. जिसमें श्वेता मेहरा के अलावा कुमाऊं के अन्य कलाकारों ने प्रैक्टिस की।

पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!