देहरादून।

फायर सीज़न को लेकर वन विभाग अलर्ट

उत्तराखंड में 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो रहा है। वन विभाग ने वनागिनी से निपटने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा ने बताया की फायर वॉचर का चिन्हिकरण कर लिया गया हैं।

इसके साथ ही 1200 कर्मचारियों की नई भर्ती कर ली गई हैं जिन्हे प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं.. इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग के आपदा मित्रो की भी विभाग मदद लेगा। आपको बता दे कि वनाग्नि की चुनौती से निपटने के लिए शासन और विभागीय स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। मुख्यालय में तैनात अफसरों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। साथ ही वनाग्नि से निपटने के लिए 10 हजार की फौज तैनात होगी। प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु के मुताबिक, वनाग्नि की चुनौती से निपटने के लिए शासन और विभागीय स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। वन मुख्यालय में बैठने वाले सभी आलाधिकारियों को समन्वय और निगरानी के कार्य में लगाया जाएगा। पीसीसीएफ और एपीसीसीएफ स्तर के अधिकारी आवंटित किए गए जिलों में यथासंभव कैंप करेंगे।

निशांत वर्मा, अपर प्रमुख वन संरक्षक, उत्तराखंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here