देहरादून।
हरीश रावत का भाजपा सरकार पर आरोप, विधायक ने दिया जवाब
हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर शराब बिक्री को बढ़ावा देने का आरोप लगाय। हरीश रावत ने कहा कि हमने काफल के जैविक और औषधि गुण के बारे में बताया तो सरकार ने टेट्रा पैक में कच्ची शराब बेचने का काम किया। हरीश रावत ने सरकार पर तंज करते हुए कहा कि हमने माल्टा के गुना का वर्णन किया ताकि माल्टा उत्पादन में फायदा हो सके लेकिन भाजपा सरकार ने माल्टा के नाम से शराब चला दी। रावत ने कहा कि हमने नींबू के गुण औषधि का प्रचार किया तो सरकार ने नींबू के नाम से शराब चला दी। हरदा ने कहा कि यह हमारी और भाजपा सरकार की सोच में अंतर है इन चीजों को औषधीय गुण और जैविक गुणों के कारण देश दुनिया में जाना चाहते हैं तो वहीं भाजपा इनके नाम का दुरूपयोग करके बीजेपी करना चाहती। वही हरीश रावत के आरोपों पर भाजपा विधायक विनोद चमोली ने पलटवार किया है। विनोद चमोली ने कहा कि हरीश रावत राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं।
हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री
विनोद चमोली, विधायक भाजपा