Home उत्तराखंड प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी पहुंचे बदरीनाथ धाम, बाबा का...

प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी पहुंचे बदरीनाथ धाम, बाबा का लिया आशीर्वाद

0

बदरीनाथ: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने उनका स्वागत किया और भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया। दर्शन के बाद पंकज मोदी ने बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी से शिष्टाचार भेंट की और आगामी यात्रा कार्यक्रम पर चर्चा की।

वहीं धर्मिक गतिविधियों के बीच बीकेटीसी ने बृहस्पतिवार को विजयदशमी के अवसर पर इस वर्ष के शीतकालीन बंद (कपाट बंद) की तिथि घोषित की। बदरीनाथ मंदिर के कपाट 25 नवंबर को दोपहर 2:56 बजे बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद होने से पहले 21 नवंबर से पंच पूजाओं का आयोजन शुरू होगा।

धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट और अमित बंदोलिया ने पंचांग गणना कर इस तिथि का निर्धारण किया…जबकि मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी ने आधिकारिक घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!