देहरादून।

उत्तराखंड में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों को प्रमोशन देने की तैयारी हो रही है. हालांकि पिछले साल के अंतिम महीने में ही इन अधिकारियों के प्रमोशन होने थे लेकिन शासन की अधूरी तैयारी के चलते प्रमोशन नहीं हो पाए थे. ऐसे में अब केंद्र ने अफसरों के प्रमोशन को लेकर सहमति दे दी है. जिसके बाद जल्द ही शासन में डीपीसी की बैठक होने की उम्मीद है.

उत्तराखंड वन विभाग में भारतीय वन सेवा से जुड़े कई अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिलने जा रहा है. दरअसल उत्तराखंड शासन ने केंद्र को अफसरों के प्रमोशन के लिए सहमति लेने से जुड़ा पत्र भेजा था. जिस पर अब केंद्र ने अपनी सहमति दे दी है. ऐसे में अब वन विभाग के अधिकारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि कहा जा रहा है कि एक्स कैडर (सृजित अस्थायी पद) में प्रमोशन के लिए केंद्र की सहमति की जरूरत नहीं थी, लेकिन पूर्व में डीपीसी की बैठक के दौरान इसी बिंदु पर होम वर्क नहीं होने के चलते प्रमोशन पर निर्णय नहीं लिया जा सका था.

वन विभाग में इस बार विभिन्न पदों पर प्रमोशन की तैयारी है. जिसमें पीसीसीएफ स्तर पर आईएफएस अधिकारी कपिल लाल को पदोन्नति मिलनी है. इसी तरह एपीसीसीएफ रैंक पर आईएफएस अधिकारी मीनाक्षी जोशी का प्रमोशन होना है. यही नहीं एक पद सीएफ रैंक पर भी है. जिसके लिए सीनियर डीएफओ रैंक के अधिकारी को प्रमोशन मिलना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here