Home उत्तराखंड उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू, मौसम विभाग ने इन जिलों में...

उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू, मौसम विभाग ने इन जिलों में अलर्ट किया जारी

0

देहरादून।

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. समूचे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं कड़कड़ाती ठंड में लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। बता दे कि मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जनिदों में कुछ जगह के साथ ही देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं बारिश की संभावनाएं जताई हैं.मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार,पौड़ी , चंपावत, उधम सिंह नगर में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने का अंदेशा जताया है। वही हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरा लोगों की परेशानियों को बढ़ा सकता है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 20°C व 07°C के लगभग रहने की संभावना है। आज हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में बारिश हो रही है. बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से जहां लोग घरों में कैद हैं तो वहीं ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. उत्तराखंड मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. बारिश के चलते जहां तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!