देहरादून।

उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स को लेकर बड़ा अपडेट आया है। बता दे कि 38वें नेशनल गेम्स को लेकर स्पोर्ट्स कैलेंडेर जारी कर दिया है. जीटीसीसी ने उत्तराखंड खेल विभाग को इवेंट्स की संभावित तारीखों का ब्यौरा दे दिया है. जिसमें सभी टीमों को इवेंट से दो दिन पहले पहुंचने की जानकारी दी गई है.

खेल मंत्री रेखा आर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी शेयर की है. खेल मंत्री रेखा आर्य ने लिखा’ आप सभी को यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन की दिशा में आज हम एक कदम और आगे बढ़ गए हैं. जीटीसीसी ने पूरे खेल कार्यक्रम, आयोजन स्थल और अलग-अलग इवेंट्स की संभावित तारीखें भेज दी हैं. इसके साथ ही प्रदेश के खिलाड़ियों को अपने उस संकल्प को और दृढ करना है जो उन्हें शिखर तक लेकर जाएगा।

आगे खेल मंत्री रेखा आर्य ने लिखा जो संभावित कार्यक्रम तय हुआ है उसके मुताबिक हर इवेंट की टीम में इवेंट शुरू होने से दो दिन पहले उत्तराखंड आ जाएंगी. हम सभी खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के स्वागत के लिए उत्सुक हैं. उनका देवभूमि में स्वागत करने की सारी तैयारियां की जा रही हैं।

बता दें उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन होना है. 28 जनवरी को 38वें नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी देहरादून में होगी. उत्तराखंड के अलग अलग शहरों में 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन किया जाएगा. इसमें देहरादून, हल्द्वानी, उधमसिंह नगर, टिहरी, पिथौरागढ़ शामिल हैं. 38वें नेशनल गेम्स को लेकर राज्य सरकार काफी उत्साहित है. राज्य सरकार दिन रात 38वें नेशनल गेम्स के आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here