Home उत्तराखंड देहरादून में एक और Toll Plaza पर टोल वसूली शुरू, स्थानीय लोगों...

देहरादून में एक और Toll Plaza पर टोल वसूली शुरू, स्थानीय लोगों के लिए इतने रुपयों मासिक पास की सुविधा

0

विकासनगर। बल्लूपुर देहरादून पांवटा साहिब फोरलेन का कार्य लगभग पूर्ण होने के करीब है। फोरलेन पर धर्मावाला में बनाए गए टोल प्लाजा पर बुधवार से टोल वसूली की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों के लिए मासिक पास की सुविधा भी की जा रही है। टोल बचाने के लिए स्थानीय वाहन चालकों ने ग्रामीण रास्तों से भी आवागमन शुरू कर दिया है।

सुबह आठ बजे से टोल प्लाजा पर देहरादून से हिमाचल प्रदेश की ओर व हिमाचल से देहरादून की ओर आने-जाने वाले सभी वाहनों से फास्टैग अथवा नकद माध्यम से टोल शुल्क वसूला जाने लगा है। टोल भुगतान के बाद ही वाहनों को आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। टोल प्लाजा प्रबंधन ने टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में निवास करने वाले स्थानीय लोगों के लिए मासिक पास की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

स्थानीय निवासी अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के साथ मासिक पास बनवा सकते हैं, जिससे स्थानीय लोगों को बार-बार टोल भुगतान से राहत मिलेगी। टोल वसूली शुरू होने के बाद फोरलेन पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए टोल प्लाजा पर पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

चौड़ीकरण व एलीवेटेड रोड के विरोध में सत्याग्रह 16 को

विकासनगर: दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर धर्मावाला विकासनगर बाड़वाला तक प्रस्तावित चौड़ीकरण व एलीवेटेड रोड़ से क्षेत्र की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं ऐतिहासिक धरोहर को बचाने की जनभावना के अनुरूप एक सत्याग्रह 16 जनवरी को सुबह 11 बजे से पहाड़ी गली चौक किनारे किया जाएगा। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य संजय जैन व व्यापार मंडल महामंत्री सभासद भारत कालड़ा ने बताया कि चौड़ीकरण व एलीवेटेड रोड से व्यापार को नुकसान पहुंचेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!