देहरादून। 

मुख्यमंत्री ने डिजिटल बजट सत्र का शुभारंभ किया

विधायकों को हर डिटेल, डॉक्यूमेंट और इंफोर्मेशन सामने लगे टैब पर मिलेगी

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. इस बार सबसे खास बात यह रही कि विधानसभा में अब पेपर का प्रयोग न के बराबर होगा। हालांकि, पहले दिन विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। उत्तराखंड में पहली बार ई-विधानसभा की शुरूआत हो गई है। यह नई व्यवस्था विधायकों के लिए चुनौती से कम नहीं है। सदन में प्रत्येक विधायक के टेबल पर टैबलेट सजा हुआ है, लेकिन विधायक लॉग इन से आगे नहीं बढ़ पाए। टैबलेट पर राज्यपाल का अभिभाषण देखने के बजाए सभी विधायकों ने हार्ड कॉपी में ज्यादा रुचि दिखाई। उत्तराखंड विधानसभा के इतिहास में पहली बार नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन(ई-नेवा) के तहत ई-विधानसभा में बजट सत्र संचालित किया जा रहा है। पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण से पहले विधायक टेबल में लगे टैबलेट चलाने का प्रयास करने लग गए थे। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के दिशानिर्देश पर विधायकों को टैबलेट चलाने में सहयोग के लिए आईटीडीए के दो अधिकारियों को तैनात किया गया है। कई विधायकों को लॉग इन आईडी व पासवर्ड भी पता नहीं था। इस पर अधिकारियों ने विधायकों को टैबलेट चलाने में सहयोग किया। लेकिन लॉग इन से आगे नहीं बढ़ पाए। सदन में वितरित की गई हार्ड कॉपी से विधायकों ने अभिभाषण को पढ़ने में ज्यादा रुचि दिखाई।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि ई-विधानसभा की अभी शुरूआत है। जिससे पूर्ण रूप से सत्र को पेपरलैस करना संभव नहीं है। विधायकों को ई-विधान एप्लीकेशन की जानकारी देने के लिए विधानसभा परिसर में सुबह एक घंटे का प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। शुरूआत में टैबलेट पर एजेड़ा, प्रश्न उपलब्ध कराई जा रही है। डिजिटल प्रक्रिया से संसदीय प्रणाली में सुधार होने के साथ पारदर्शिता भी आएगी।

ऋतु खंडूरी, विधानसभा अध्यक्ष, उत्तराखंड 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here