देहरादून।
मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी ने आज मेरा वोट! मेरा अधिकार! कार्यक्रम का पोस्टर लांच किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की मौजूदगी में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कार्यक्रम का पोस्टर लांच किया गया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी की ओर से गठित की गई उत्तराखंड मानवाधिकार संरक्षण समिति ने वोटरों की शिकायत के लिए ईमेल meravote@inc.in और व्हाट्सएप नंबर 74528 94623 भी जारी किया।
समिति के सदस्यों ने कहा कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग, चुनाव प्रक्रिया और मतदाता के विवेक पर कोई सवाल नहीं उठा रही है बल्कि चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और जनवरी 2025 में जिन लोगों के वोट काटे गए, उनके वोट काटने की प्रक्रिया या उसके पीछे के कर्म को जानने का प्रयास किया जा रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर उत्तराखंड के सभी 100 नगर निकायों में जनपदवार हमारी टीम भ्रमण करके 20 ऐसे लोगों को चिन्हित करेगी जिनके वोट हटाए गए हैं।
अभिनव थापर, सदस्य – प्रदेश समिति, “मेरा वोट – मेरा अधिकार “अभियान