Home उत्तराखंड परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत पिथौरागढ़ की वंशिका ने पीएम मोदी...

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत पिथौरागढ़ की वंशिका ने पीएम मोदी से की बातचीत, कहा- देखते ही आधा तनाव दूर हो गया

0

पिथौरागढ़।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हर साल की भांति इस साल भी देशभर के कई बच्चे परीक्षा पे चर्चा के लिए मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई छात्रों की मुलाकात में पीएम ने उन्हें अच्छे से परीक्षा देने और जीवन में सफल होने के कई मंत्र भी दिए। आपको बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों के बच्चे इस कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी से संवाद कर रहे थे। इसी में से एक है पिथौरागढ़ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा वंशिका। वंशिका ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद किया।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के आठवें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 36 छात्र छात्राओं से बातचीत की। इसमें सभी बच्चे अलग-अलग राज्य से ताल्लुक रखने वाले थे। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मुनाकोट की 12वीं की छात्रा वंशिका राणा ने भी प्रधानमंत्री से बातचीत की। पीएम से मुलाकात और बातचीत के बाद वंशिका राणा ने बताया कि यह उनके जीवन का सबसे यादगार पल है कि वह प्रधानमंत्री से सीधा संवाद कर पाईं और उनसे अनेक मुद्दों पर बातचीत की। वंशिका ने कहा कि उन्होंने पीएम से बहुत कुछ सीखा. जिसमे धैर्य से जीना और भी कई बातें हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन में अभी धैर्य लाने का प्रयास करेंगी. ताकि उन्हें जीवन के हर लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिले. साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न प्रदेशों से आए बच्चों से भी उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। वंशिका ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान उन्होंने देश भर से आए अन्य छात्रों के राज्य की संस्कृति और भाषा को जानने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि उनके जीवन की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि प्रधानमंत्री से संवाद करना है. वंशिका ने बताया कि पीएम को देखते ही उनका आधा तनाव समाप्त हो गया. उत्तराखंड की वंशिका को जब इस कार्यक्रम के लिए चुना गया था, तब उसके साथ के सभी छात्र और परिवार बेहद खुश हुए. लिहाजा अब पीएम से बात के बाद ये सभी के लिए गर्व का क्षण है।

वहीं, विद्यालय की प्रवक्ता मंजुला पांडे ने कहा कि वह अपने आप को सौभाग्यशाली समझती हैं कि उनके मार्गदर्शन में ही वंशिका ने यह सफर तय किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम परीक्षा के दौरान बच्चों की तनाव को अवश्य ही कम करने का कार्य करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!