Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड नेपाल में हिंसक प्रदर्शन की लहर भारत-नेपाल सीमा तक पहुंची

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन की लहर भारत-नेपाल सीमा तक पहुंची

0

बहराइच , 10 सितंबर 2025 : नेपाल की राजधानी काठमांडू में भड़के हिंसक प्रदर्शन की लपटें अब भारत-नेपाल सीमा तक पहुंच गई हैं। बीते सोमवार शाम को प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के बीपी चौक और त्रिभुवन चौक पर तोड़फोड़ और आगजनी की। इसके बाद भीड़ सीमा की ओर बढ़ गई और रुपैडिहा के पास स्थित जमुनहा क्षेत्र में पहुंची।

प्रदर्शनकारियों ने यहां भारतीय पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों के सामने जमकर नारेबाज़ी की। इसके साथ ही उन्होंने सीमा पर स्थित नेपाली सरकारी संपत्तियों में आग लगा दी। घटनास्थल से प्राप्त वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भीड़ किस तरह उग्र होकर सीमा तक पहुंची और वहां हिंसक गतिविधियों को अंजाम दिया।हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों ने स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए संयम बरता और सीमा पार से हो रहे उग्र प्रदर्शनों पर निगरानी रखी। सीमा क्षेत्र में सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है। घटनाओं की तीव्रता को देखते हुए दोनों देशों की सीमा सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here