देहरादून
स्लग- बारिश की कमी
एंकर- दिसंबर माह का पहला सप्ताह समाप्त होने को है, लेकिन प्रदेश में अब तक बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बात करें मौसम की तो मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि मानसून सीजन के बाद अक्टूबर नवंबर व दिसंबर महीनों में 55 एमएम की बारिश देखी जाती है, लेकिन अभी तक यह सीजन शुष्क रहने से इसमें माइनस 90 प्रतिशत की कमी देखी गई है। हालांकि दिसंबर माह अभी शेष है, जिसमें उम्मीद जा रही है कि मौसम करवट बदलेगा और बारिश आने से शुष्क मौसम में बारिश की कमी दूर होगी।
बाइट- बिक्रम सिंह, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र