देहरादून:-

राजधानी देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते 30 नवंबर (शनिवार) को हुई प्रॉपर्टी डीलर मंजेश कुमार की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है. इस मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसमें हत्या का मास्टरमाइंड ‘फौजी’ भी शामिल है. आरोपियों ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इस मामले में पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वही देहरादून पुलिस इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को पहले ही देहरादून और हरियाणा से गिरफ्तार कर चुकी है. दूसरे आरोपी सचिन से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने मुख्य आरोपी संजय उर्फ फौजी का नाम बताया. पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी को लेकर मंजेश कुमार और संजय उर्फ फौजी के बीच कुछ विवाद था.पुलिस के मुताबिक, अर्जुन ने मंजेश की हत्या के लिए अपने एक साथी सचिन को प्लान में शामिल किया. अर्जुन ने सचिन को बताया कि मंजेश के खाते में 38 लाख रुपए हैं और उसके मोबाइल पिन की जानकारी है. यदि उन्होंने मंजेश की हत्या कर दी तो वो पैसे को उसके खाते से निकाल सकते हैं. इसके बाद दोनों ने मंजेश को मारने का प्लान बनाया.शनिवार 30 नवंबर सुबह यमुनोत्री विहार फेस 2 चंद्रबनी में मकान मालिक को कमरे में प्रॉपर्टी डीलर 42 वर्षीय मंजेश कुमार का शव मिला था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी. प्रथम दृष्टया व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया था. इसके बाद ही पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. पुलिस ने इस मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम सचिन, अर्जुन, संजय उर्फ फौजी और अफजल है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here