देहरादून।
उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच।
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. वहीं मौसम विभाग ने एक बारि फिर बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का अंदेशा जताया गया है। जिससे पर्वतीय इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। वही उत्तराखंड के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. मौसम केंद्र देहरादून के अनुसार आज देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल सकती हैं. जिसको लेकर मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।