नई दिल्ली । काला हिरण शिकार मामले में सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर जोधपुर कोर्ट के समक्ष पेश होंगे। रविवार दोपहर सलमान अपनी टीम के साथ जोधपुर के लिए रवाना हुए। बेल मिलने के करीब एक महीने बाद सलमान जोधपुर कोर्ट में सोमवार को पेश होंगे और उनके वकील सजा पर रोक लगाने की मांग करेंगे। बता दें, सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में कश्मीर से फिल्म के गाने की शूटिंग खत्म करने के बाद अभिनेता मुंबई लौटे। रविवार दोपहर उन्हें एयरपोर्ट पर टी-शर्ट और डेनिम लुक में देखा गया।
जोधपुर कोर्ट में सोमवार को पेश होंगे सुपरस्टार सलमान
0
EDITOR PICKS
पुलिस विभाग से दु:खद खबर, इस कांस्टेबल का हृदयघात के कारण...
देहरादून।कोतवाली नगर देहरादून(रिपोर्टिंग पुलिस चौकी लख्खीबाग) में नियुक्त कांo नाoपुo दयाराम यादव जी का हृदयघात होने के कारण आकस्मिक निधन हो गया, जिनके परिजनों...