Home उत्तराखंड भीख मांगने वाले हाथों ने पकड़ ली कलम, राजधानी में कूड़ा बीनने...

भीख मांगने वाले हाथों ने पकड़ ली कलम, राजधानी में कूड़ा बीनने वाले बच्चे हो रहे शिक्षित- देखिए वीडियो

0

देहरादून।

भीख मांगने और कूड़ा बीनने के लिए मजबूर मासूमों के लिए जिला प्रशासन ने ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दो’ नाम से एक विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत जिन बच्चों के हाथों में भीख के कटोरे होते थे, अब उन हाथों में कलम और किताब दिखाई दे रही है. ऐसे बच्चों को जिला प्रशासन द्वारा साधु राम इंटर कॉलेज में बनाए गए इंटेंसिव केयर सेंटर में लाया जा रहा है. इस पहल का लक्ष्य बच्चों को शिक्षा और खेल से एक बेहतरीन भविष्य देना है। डीएम सविन बंसल ने बताया कि बच्चे राज्य और देश का भविष्य हैं. भीख मांगने और कूड़ा बीनने वाले बच्चों को सेंटर में ले जाकर खेलकूद और पढ़ाई कराई जा रही है.साथ ही बच्चों को खाना भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चों में पढ़ने और खेलकूद की रुचि देखी जा रही है. हमें उम्मीद है कि बच्चे पढ़ाई करेंगे. इसके बाद इन बच्चों का स्कूलों में दाखिला करा दिया जाएगा. बच्चों की पढ़ाई का खर्च जिला प्रशासन वहन करेगा.

23 से ज्यादा बच्चों का रेस्क्यू- अभियान के तहत अभी तक 23 से ज्यादा बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. अब इन बच्चों को देहरादून स्थित साधुराम इंटर कॉलेज में स्थापित आधुनिक यूनिवर्सिटी केयर सेंटर में पढ़ाया जा रहा है. बच्चों को खेल के साथ-साथ शिक्षित किया जा रहा है. नौनिहालों का भी पढ़ाई में खूब मन लग रहा है. फर्नीचर, खेल सामग्री और अन्य उपकरणों से सुसज्जित इस सेंटर में बच्चे ना केवल पढ़ाई में रुचि दिखा रहे हैं, बल्कि ड्राइंग, पेंटिंग और अन्य गतिविधियों में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहे हैं. जो बच्चे गरीबी के कारण सड़कों पर भीख मांगते थे और कूड़ा-कबाड़ उठाते थे, अब वो किताब और पेंसिल के जरिए अपने सपनों को साकार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!