देहरादून। केंद्र सरकार के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को साइबर ठगों ने निवेश के नाम पर 23 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना लिया। ठगों ने पहले सोने में निवेश और फिर क्रिप्टो करेंसी में भारी मुनाफे का लालच देकर रकम ऐंठी। मामले में रायपुर थाना पुलिस ने तीन नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रायपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी के अनुसार, सहस्त्रधारा निवासी योगेंद्र ने थाने में तहरीर दी कि उन्होंने फरवरी माह में ऑनलाइन निवेश को लेकर इंटरनेट पर जानकारी ढूंढी थी। इस दौरान उन्हें इंग्लैंड की एक कथित कंपनी का विज्ञापन दिखा, जो विभिन्न माध्यमों से निवेश करवाने का दावा करती थी।