Home उत्तराखंड लोहाघाट क्षेत्र का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह...

लोहाघाट क्षेत्र का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

0

लोहाघाट, चंपावत।

लोहाघाट की देवतुल्य जनता को खूब-खूब धन्यवाद…सभै जनता बैठे मिलि विश्वास और आशीर्वाद ले गोविंद वर्मा ज्यू की प्रचण्ड विजय तय छ !:- सीएम धामी

निकाय चुनाव में सनातन विरोधियों को जड़े से उखाड़ फेंकेगी जनताः मुख्यमंत्री धामी

सीएम धामी ने लोहाघाट में की जनसभा और जनसंपर्क

लोहाघाट क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट में जनसभा को संबोधित कर लोहाघाट नगर पालिका क्षेत्र से पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी गोविंद वर्मा एवं अन्य सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील की। इससे पूर्व उन्होंने बाजार क्षेत्र में पैदल जनसंपर्क भी किया। मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोहाघाट क्षेत्र का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। पूर्व में लोहाघाट क्षेत्र में जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया था, उन सभी योजनाओं पर तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में हमारी सरकार बिना थके, बिना रुके कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर उत्तरायणी मेले में थूक जिहाद कर घृणित कार्य करने वाले दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। प्रदेश में ऐसे कार्यों की कोई जगह नहीं। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में जितने कार्य और योजनाएं चल रही हैं, उतने कार्य कांग्रेस शासनकाल में कभी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि इस निकाय चुनाव में जनता सनातन का उपहास उड़ाने वालों को जड़ से उखाड़ फेंकेगी। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं लोकसभा सांसद अजय टम्टा, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री निर्मल मेहरा, ज्योति राय, पूरण फर्तियाल,  सतीश पांडेय, सुभाष बलूनी, विनिता थपलियाल, शिवानंद, शंकर सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बाइट- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!