देहरादून।
उत्तराखंड में धामी सरकार का ग्रीन चारधाम यात्रा अभियान शुरू हो गया है। आपको बता दें कि आगामी 30 अप्रैैल से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर सरकार की और से तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ग्रीन चारधाम यात्रा का अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने राज्य में ग्रीन चारधाम यात्रा की शुरूआत करने के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का चारधाम यात्रा के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिये। जिससे पता चलता है कि राज्य के विकास के लिए धामी सरकार एक के बाद एक नए लक्ष्य निर्धारित कर रही है जिससे राज्य विकास के पथ पर अग्रसर हो सके। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ग्रीन गेम्स के बाद अब ग्रीन चारधाम यात्रा संचालित करने का आह्वान किया जाएगा । आपको बता दे ग्रीन यात्रा की थीम पर पर्यावरण को संरक्षित करने ओर बिना प्लास्टिक के यात्रा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा ।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड