Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड चमोली जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में आयोजित होगा रोजगार मेला।

चमोली जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में आयोजित होगा रोजगार मेला।

0

चमोली- जिला सेवायोजन कार्यालय चमोली गोपेश्वर, की ओर से आगामी 29 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे से कार्यालय परिसर में 300 से अधिक विभिन्न प्रकार के पदों हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी अर्चना सजवाण ने जानकारी देते हुये बताया कि रोजगार मेले में विभिन्न संस्थाओं जैसे सिपैट द्वारा सहायक /मशीन आपरेटर के प्रशिक्षण हेतु शैक्षिक योग्यता दसवीं व आई0टी0आई0 तथा आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के युवा प्रतिभाग कर सकेते है, वहीं टाॅटा स्टाइव स्किल डेवलपमेंट सेंटर गोपेश्वर, द्वारा हास्पिटैलिटी सेक्टर में प्रशिक्षण हेतु शैक्षिक योग्यता दसवीं एवं आयु सीमा 18 से 30 के बीच होंनी चाहिए एवं एलआईसी गोपेश्वर, द्वारा बीमा सखी महिला कैरियर एजेन्ट योजना हेतु शैक्षिक योग्यता दसवीं उत्तीर्ण तथा आयु सीमा 18 से 70 वर्ष व ल्याम ग्रुप्स (अशोका लीलैण्ड) शैक्षिक योग्यता आई0टी0आई0, डिप्लोमा, बी-टैक निर्धारित की गई है। नियोक्ता द्वारा साक्षात्कार/चयन परीक्षा से पूर्व विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इच्छुक युवाओं को सूचित किया जाता है कि अपेक्षित शैक्षिक योग्यता एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र सहित चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here