देहरादून।

उत्तराखंड राजभवन में वसंतोत्सव 2025 का आगाज हो गया है. अगले तीन दिनों तक आम जनों के लिए उत्तराखंड राजभवन के दरवाजे खोल दिए गए हैं. राजभवन में आपको फ्लोरी कलर और के साथ-साथ उत्तराखंड की नैसर्गिक प्राकृतिक सुंदरता की एक अलग झलक मिलेगी। शुक्रवार 7 मार्च 2025 से उत्तराखंड राज भवन परिसर में वसंतोत्सव का आगाज हो गया है. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने वसंतोत्सव का शुभारंभ किया। राजभवन अब तीन दिन तक रंग-बिरंगे फूलों से सजा रहेगा। पहले दिन दोपहर 1 बजे से 6:00 बजे तक राज भवन में खूबसूरत फूलों का दीदार कर सकते हैं। इसके बाद 8 और 9 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं रंग-बिरंगे फूलों का दीदार कर सकते हैं. उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड बसंत महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित रहे।

वही इस मौके पर उत्तराखंड राजभवन परिसर में हर बार की तरह फ्लोरिकल्चर से जुड़े सैकड़ो संस्थाओं ने अपने स्टाल लगाए हैं. हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के ज्वाइंट डायरेक्टर रतन कुमार ने बताया इस वसंतोत्सव का मुख्य उद्देश्य राज्य में फ्लोरीकल्चर और हॉर्टिकल्चर को बढ़ावा देना है. इस बार वसंतोत्सव में 26 राजकीय विभागों के स्टाल लगे हुए हैं. इसके अलावा कृषि बागवानी और फ्लोरीकल्चर के क्षेत्र में काम करने वाले 188 से ज्यादा निजी संस्थाओं ने बसंत उत्सव 2025 में भाग लेते हुए राजभवन परिसर में स्टाल्स लगाए हैं.। राजभवन में स्टॉल लगाने वाली संस्थाओं में स्वयं सहायता समूह, किसान उत्पादक संगठन (FPO), प्राइवेट कंपनियों के अलावा समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ ऐसी कंपनियां को भी मौका दिया गया है. ये बागवानी कृषि और फ्लोरीकल्चर से जुड़े उत्पादों में प्रोसेसिंग का काम करते हैं।

ले जन गुरमीत सिंह (से नि), राज्यपाल, उत्तराखंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here