देहरादून
केदारनाथ हेली सेवा पर साइबर एक्सपर्ट की नजर
गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही 30 अप्रैल से उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत हो जाएगी। गंगोत्री-यमुनोत्री के बाद के दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। चारधाम यात्रा में वैसे सरकार से लेकर शासन-प्रशासन और पुलिस के सामने कई चुनौतियां आती हैं, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती आम श्रद्धालुओं को केदारनाथ हेली सर्विस के नाम पर होने वाली ठगी से बचाना है।
जिसके लिए पुलिस ने एक प्लान भी तैयार किया है। बता दें कि यात्रा में हर साल बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा मारामारी केदारनाथ हेली टिकट के लिए होती है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा ठग उठाते हैं। वही ठग ऑनलाइन और अन्य तरीकों से भोले-भाले श्रद्धालुओं को अपने जाल में फंसाते और उन्हें केदारनाथ हेली सेवा का टिकट ब्लैक में देने का लालच देकर मोटी रकम ठग लेते हैं। ऐसे में चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस की साइबर एक्सपर्ट टीम भी हवाई सेवा को लेकर अहम भूमिका में होगी. दरअसल, साइबर एक्सपर्ट टीम ने यात्रा शुरू होने से पहले ही ऐसी तमाम वेबसाइट्स को चिन्हित करते हुए उनकी जांच शुरू कर दी है जो चारधाम यात्रा में हवाई सेवा देने के नाम पर चलाई जा रही हैं। साइबर एक्सपर्ट न केवल इन वेबसाइट्स की जांच करेंगे, बल्कि यात्रा सीजन के दौरान उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे, यानी साइबर एक्सपर्ट्स डिजिटल माध्यम में अपनी पकड़ को इस कदर मजबूत करेंगे कि कोई भी फर्जी वेबसाइट एक्सपर्ट्स के चक्रव्यूह को नहीं तोड़ पाएगी।