देहरादून।

उत्तराखंड में आगामी 28 जनवरी से 38वें नेशनल गेम्स यानी राष्ट्रीय खेल होने जा रहे हैं। जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। ऐसे में राष्ट्रीय खेल और पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां मुकम्मल की जा रही है। वहीं, राष्ट्रीय खेल को लेकर तमाम दिग्गज शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने अपनी शुभकामनाएं दी है।

ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने खिलाड़ियों के लिए कहा- नीरज चोपड़ा ने राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है। नीरज चोपड़ा ने कहा कि खिलाड़ी अपना शत प्रतिशत फोकस के साथ अपने मन को शांत रखकर परफॉर्मेंस दें। राष्ट्रीय खेल से बहुत सारे एक्सपीरियंस लेकर आएं, ताकि आने वाले गेम्स में मदद मिल सके. सभी को शुभकामनाएं।

बता दें कि उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए महज 9 दिन बचे हैं. ऐसे में पूरे युद्धस्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल में करीब 10 हजार खिलाड़ी प्रतिभाग करने जा रहे हैं. राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड के 750 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे. जबकि, 18 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में प्रदेश के 12 जगहों पर 35 खेल प्रतियोगिताएं होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here